संदेश


प्रिय मतदातागण ,

जब आप वोट देने बूथ पर जाते हैं तो कभी-कभी लम्बी कतार होने के कारण आपको प्रतीक्षा करनी पड़ती है। आपको प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसलिये जिला प्रशासन, गाजियाबाद द्वारा यह Mobile App बनाया गया है, जिसमें जब आप चुनाव के दिन अपनी विधान सभा क्षेत्र एवं अपना बूथ चुनेंगे तो उस बूथ पर कितने वोटर कतार में लगे हैं, उसकी संख्या आपको नीचे दिख जाएगी। जिससे आप उपयुक्त समय पर बूथ जाकर बिना लम्बी प्रतीक्षा के वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

वर्तमान में इस ऐप में अपना विधान सभा क्षेत्र और बूथ चुनने पर उस बूथ पर होने वाले मतदान का दिनांक, उसके BLO का नाम व मोबाइल नंबर मिल जाएगा। साथ ही साथ उस बूथ के अक्षांश देशान्तर के माध्यम से उस बूथ की लोकेशन भी मिल जाएगी, जिस पर क्लिक करने पर google map के माध्यम से आपको बूथ तक पहुँचने में मदद मिलेगी।

आशा है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे, धन्यवाद ।

(इन्द्र विक्रम सिंह)
-जिलाधिकारी/
जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद ।